चंदौली, नवम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर/सकलडीहा, हिटी। एसआईआर कार्य को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक तहसीलों से लेकर शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी के साथ पूर्ति विभाग के अधिकारी लगे हुए है। डीएम के निर्देश पर तहसील स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारियों से लेकर कर्मचारी इस कार्य में जुटे हैं। शुक्रवार को बीईओ अवधेश कुमार राय ने विभिन्न गांवो में घूमकर एसआईआर फार्म की जांच किया। जांच के दौरान ग्रामीणों को एसआईआर फार्म कंप्लीट नही होने पर विभिन्न योजनाओं से वंचित होने की चेतावनी दिया। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और बीएलओ को निर्देश दिए है कि अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक गणना प्रपत्र भरवाएं। इस क्रम में शुक्रवार को दोपहर में खंड शिक्षाधिकारी अवधेश सिंह ने सकलडीहा ब्लॉक के बलारपुर, नागपुर गांव में नि...