बिजनौर, जनवरी 14 -- स्थानीय पंचायत घर में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने की तथा संचालन ग्राम विकास अधिकारी नीरज द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने एसआईआर फॉर्म जमा न हो पाने अथवा अन्य कारणों से मतदाता सूची से कटे नामों को पुनः शामिल कराने, नए मतदाता बनने की प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अभियान में सक्रिय सहभागिता करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ व ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं ब्लॉक प्रमुख के समक्ष रखीं, जिनका समाधान बताते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान फरहान परवीन, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, आशा बहने, बूथ अध्य...