बागपत, दिसम्बर 7 -- बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव में रविवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर के आवास पर मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि एसआईआर पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है। सभी पदाधिकारी इसमें जुट जाएं। कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित हो। हर फॉर्म को बारीकी से जांच के बाद भरवाया जाए। कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अवधि बढ़ा दी गई है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को समय निकालकर प्रत्येक वोट को सही ढंग से दर्ज कराने पर ध्यान देना होगा। यह पार्टी का अत्यंत ...