नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- एसआईआर यानी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को पहले दिन ही झटका लगा। राजधानी लखनऊ के ज्यादातर बीएलओ तो समय पर पहुंचे लेकिन उनको किट नहीं मिला। दोपहर तक यही जद्दोजहद चलती रही। दोपहर बाद कुछ इलाकों तक बूथ लेवल अधिकारी पहुंचे और गणना प्रपत्र बांटे। मोहनलालगंज, निगोहां, काकोरी, रहीमाबाद, लखनऊ पूर्व, कैंट समेत कई इलाकों में बीएलओ तक गणना प्रपत्र नहीं पहुंचे। इन इलाकों के कुछ बीएलओ ने सुबह बताया कि एक दिन पहले ही प्रशिक्षण पूरा हुआ है। चुनाव आयोग से गणना प्रपत्र भेजे जाने थे लेकिन हमें शाम या कल तक दिए जाने की बात कही गई है। ऐसे में प्रगाढ़ पुनरीक्षण में घर-घर जाने की शुरुआत वे बुधवार से ही कर पाएंगे। एक बीएलओ ने बताया कि जिले में दिन में एक बजे तक करीब 30 से 35 फीसदी बूथ लेवल ऑफिसरों को ही गणना प्रपत्र दिए गए। ऐसे में अभि...