जामताड़ा, नवम्बर 26 -- एसआईआर पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान निंदनीय:आजसू जामताड़ा, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि मंत्री डॉ. इरफान अंसारी चुनाव आयोग के खिलाफ भयभीत हैं, इसी वजह से अपने बयान से पलटी मार रहे हैं। उन्होने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने फर्जी बीएलओ के नाम पर धमकी देने की बात कही है। जबकि वास्तविकता में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ रिपोर्ट मांगी थी और कार्रवाई की तैयारी शुरू की थी। उन्होने कहा कि जब मंत्री ही भ्रम फैलाकर संवैधानिक संस्था और उसके कर्मचारियों के खिलाफ जनता को भड़काते हैं, तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता। उनका बयान निंदनीय है। उन्होंने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के महत्व पर भी जोर दिया। बताया कि एसआईआर मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण है, जो रिप्रेजेंटेशन...