सिद्धार्थ, दिसम्बर 23 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान की अध्यक्षता में सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में एसआईआर से जुडे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सभी सेक्टर प्रभारियों को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष निर्देश दिया गया। जिसमें मृत्यु, स्थानांतरित, अनुपस्थित और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची बेहद जरूरी है। सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर जाकर बूथ प्रभारियों के साथ मिलकर मतदाता सूचियों का भौतिक सत्यापन करें। यदि किसी जीवित और पात्र मतदाता का नाम किसी कारणवश कटने की स्थिति में...