नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर हंगामा जारी है। लोकसभा में हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही जहां दो बार स्थगित करनी पड़ी, वहीं 'इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में एसआईआर का विरोध किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के करीब आ गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी कर रहे सांसदों को समझाने की कोशिश की, पर हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही शुरू होने पर पीठासीन अधिकारी पीसी मोहन ने विपक्ष के हंगामे के बीच आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। उन्होंने भी सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, पर बाद में हंगामा बढ़ने पर सदन की कार्यवाही फि...