मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में विपक्ष के लगातार हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। विपक्ष इस मामले में अनावश्यक तूल देने की कोशिश कर रहा है वह मतदाताओं को गुमराह कर रहा है। एक निगेटिव नैरेटिव सेट किया जा रहा है। उन्होंने मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या पर कहा कि इसका पूरे भजपा परिवार को बेहद दुख है। पुलिस प्रशासन जांच करेगा। उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। बिहार में चुनाव हुए हैं। वहां 12 हजार प्रत्याशी थे किसी एक प्रत्याशी ने कोई शिकायत नहीं की। यहां लोकतंत्र को कमजोर करने का विपक्ष का एजेंडा है प्रदेश की जनता यह जानचुकी है। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन आयोग की एक समान्य प्रक्रिया है इसका मकसद...