मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद सहित अन्य विपक्षी दल मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। वे गुरुवार को कांटी में सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गलत बयानबाजी कर रहे हैं। पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद दावा-आपत्ति ली जा रही है। एक भी मतदाताओं का नाम नहीं कटेगा। इससे पहले कांटी विस और मीनापुर विस में अभिषेक झा ने बीएलए 2 की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएलओ से मुस्तैदी से काम करने को कहा। इस मौके पर जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा, महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, इरफान अहमद दिलकश, फौजी विमल, सौरभ कुमार साहब, कुंदन शांडिल्य, राजीव सिंह, कांटी विस प्रभारी शंकर सिंह, प्रो...