पटना, जुलाई 24 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विशेष मतदाता पुनरीक्षण पर सड़क से सदन तक विपक्ष का हल्लाबोल जारी है। विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष के विधायक काले कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे और पोस्टर लेकर विधानसभा के गेट पर पोस्टर लेकर बैठ गए। एआईआर को रोकने की मांग को लेकर विपक्षी विधायकों ने नारोबाजी की। सदन शुरुआत होते ही सदन के भीतर भी विपक्षी सदस्य शोरगुल मचाने लगे। स्पीकर नंदकिशोर राय ने सदस्यों को शांत कराकर बैठाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन में इस पर चर्चा होना चाहिए। उधऱ दिल्ली में भी बिहार में एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रोटस्ट किया गया जिसमें कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। विपक्षी विधायकों ने आज भी सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। विधायकों का कहना है कि सदन के सभी क...