कानपुर, नवम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष चौबे सोमवार को एसआईआर फॉर्म भराने के लिए गांव-गांव घूमे और घर-घर जाकर लोगों से जागरूक रहने को कहा। ब्लॉक प्रभारी ने कहा कि पीडीए और समाजवादी विचारधारा के लोग बीएलओ के भरोसे न रहें। उनकी गतिविधियों पर नजर रखें और सतर्कता से अपना फॉर्म भरें। खुद नहीं भर सकते तो अपने किसी करीबी जानकार की मदद लें। सपा कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करें और दिक्कत होने पर उन्हें खुद फोन मिलाएं। आशीष चौबे ने कहा कि एसआईआर फॉर्म आपका वोट देने का अधिकार तो है। आने वाले समय में यह आपकी नागरिकता का प्रमाण पत्र भी है। सरकार ने जो समय दिया है, वह बहुत कम है और सरकार से मांग है कि इस काम के लिए कम तीन माह तक का समय और बढ़ाया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष भारत सिंह यादव, बिल्हौर प्रत्याशी रहीं अर्चना गौतम, रामलखन गौतम आदि रहे। ...