फिरोजाबाद, जनवरी 4 -- फिरोजाबाद। एसआईआर को लेकर निगरानी रखनी होगी और जो नाम मैपिंग से छूट गए हैं उनको हर हाल में जुड़वाना होगा। जिन पदाधिकारियों को एसआईआर की जिम्मेदारी दी गई है उसकी सही तरीके से जिम्मेदारी को संभालते हुए अपने कामों में फिर से जुट जाएं। पार्टी का कोई वोट न छूटने पाए। इसके अलावा एसआईआर के कार्य को मुस्तैदी के साथ पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। यह बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एसआईआर को लेकर समीक्षा बैठक में शनिवार को सपा के जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और इसी एसआईआर से बनने वाली सूची से ही मतदान होगा। ऐसे में अगर पार्टी का कोई मतदाता एसआईआर से रह जाए जाएगा तो वह मतदान नहीं कर पाएगा। अब छूटे हुए ...