नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष लगातार आक्रामक है। राज्यसभा में शुक्रवार को इस मुद्दे पर जमकर रस्साकसी हुई और अंतत: दोपहर 12:03 बजे सदन पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं, एसआईआर पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 03:05 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। शनिवार और रविवार को अवकाश है, लिहाजा अब सदन की कार्यवाही सोमवार को शुरू होगी। राज्यसभा में शुक्रवार को नियम 267 के तहत चर्चा के प्रावधान पर विपक्ष के सदस्यों ने तरह-तरह के तर्क दिए। आसन की अनुमति से तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि विपक्षी सदस्य सोमवार को एसआईआर के मुद्दे पर ही नोटिस देंगे और उस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सदस्यों का लोकत...