कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर को लेकर गंभीर रहें। किसी भी वोटर का नाम कटने न पाए और जो लोग अब नहीं हैं, उनके वोट हटवाने में मदद भी करें। अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर को कानपुर होते हुए भोगनीपुर जा रहे थे। कानपुर के जाजमऊ गंगापुल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। लखनऊ से भोगनीपुर जाते समय रास्ते भर उनका जगह-जगह रोककर स्वागत किया गया। कानपुर की रिपोर्ट लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फजल महमूद को उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और भोगनीपुर लेकर चले गए। नौबस्ता बाईपास पर समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। स्वागत करने वालों में नग...