लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस ने विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए 1400 से ज्यादा विधान सभा प्रभारी बनाए हैं। इनका काम मतदाता सूची में पात्रों के नाम जुड़वाने और अपात्रों के नाम कटवाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला-शहर इकाइयों और जोनल को-ऑर्डिनेटरों समेत अन्य पदाधकिारियों को 18 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहार चुनाव परिणामों के लिए कांग्रेस एसआईआर में कटे वोटों को एक बड़ा कारण मान रही है। उत्तर प्रदेश में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लिहाजा पार्टी की पूरी जिला इकाई को बेहद मुस्तैदी से इस प्रक्रिया में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस के वॉररूम की प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय दीक्षित कहते हैं कि पार्टी एसआईआर को बेहद गंभीरता से ले रही है। हमारी चिंता है कि किसी भी पात्र का वोट न कटे। सभी पात्र लोगों के नाम म...