बदायूं, जनवरी 20 -- फैजगंज/बिसौली, हिटी। नगर पंचायत फैजगंज के वार्ड संख्या आठ में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत नोटिस बांटने गए बीएलओ चंद्रपाल के साथ कुछ लोगों द्वारा अभद्रता की। घटना से आहत बीएलओ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर लेखपाल लोकपाल सिंह से शिकायत करने गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गेट पर ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इस घटना का किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। बीएलओ चंद्रपाल वार्ड संख्या आठ में एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची से संबंधित नोटिस वितरित कर रहा था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उससे बहस करते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि कार्य में बाधा डालते हुए अपशब्द कहे, जिससे बीएलओ मानसिक रूप से काफी परेशान हो गये। घटना के बाद बीएलओ चंद्रपाल शिकायत दर्ज कराने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। अचानक...