मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। सपा के जिला कार्यालय पर शनिवार को एसआईआर को लेकर एसआईआर के प्रभारी कांठ विधायक कमाल अख्तर ने सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, और विधानसभा सभा प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है कल खेत-ज़मीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा। यह देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है। यह अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी। ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है। हमारी सभी से अपील है एकजुट हो जाएं। भाजपा के इस महा-षड्यंत्र का पर्दाफाश करें। जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी। इसीलिए हमारी प्रत्येक जनपद वासियों से अपील है कि सारे काम छोड़कर एसआईआर की घपलेबाजी को रोकें। उन्...