उरई, नवम्बर 25 -- कोंच। एसडीएम ने मंगलवार को कोंच क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण किया। यहां एसआईआर प्रकि्रया में लापरवाही बरतने पर दस बीएलओ को नोटिस थमाया गया है। सभी को िहदायत दी गई है िक वह जल्द इसका जबाव दें। मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तहसील क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंचकर एसआईआर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जहां जहां बी एल ओ द्वारा लापरबाही देखने को मिली उनके विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए उनके विभागाध्यक्षों को विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया। जिसमें राघवेंद्र सिंह वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय परासनी कम्पोजिट, वीर प्रताप सिंह शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय नदीगांव, जितेंद्र नाथ शिक्षा मित्र कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नदीगांव, सरस्वती नंदन शिक्षा मित्र कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नदीगांव, दीपक सिंह रोजगार सेवक प्राथ...