कन्नौज, नवम्बर 21 -- कन्नौज। एसआईआर में बीएलओ की जिम्मेदारी लेकर घर -घर जा रहे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की अनुपस्थिति के चलते परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र के कई विद्यालयों में एक या दो शिक्षक ही तैनात थे। जिले में 1459 परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में लगभग 1 लाख 31 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। पहले से ही विभाग में शिक्षकों की कमी और आरटीई मानकों के अनुपालन में आ रही दिक्कतों के बीच एसआईआर ड्यूटी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। बीएलओ बनाए गए शिक्षकों को एसआईआर कार्य पूरा होने तक विद्यालयों से मुक्त कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश विद्यालय शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के सहारे चल रहे हैं। कई स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह बाधित। शिक्षा मित्र के सहारे चल परिषदीय विद्याल...