संवाददाता, दिसम्बर 2 -- यूपी में एक और बीएलओ की मौत का मामला सामने आया है। हाथरस जिले में मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे बीएलओ अचानक गश खाकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में आई चोट को मौत का कारण बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उनके घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। कमलकान्त शर्मा सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी के रहने वाले थे। वह नावली लालपुर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे और फिलहाल बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सुबह करीब सात बजे वह मतदान संबंधी ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अचानक चक्कर आकर जमीन पर गिर पड़े। परिवारजन उन्हें कस्बे के एक नि...