औरैया, नवम्बर 28 -- रुरुगंज, संवाददाता। सरकारी परिषदीय स्कूलों में 28 नवंबर से प्रस्तावित अर्धवार्षिक परीक्षा अब एसआईआर की ड्यूटी में शिक्षकों की व्यापक तैनाती के कारण स्थगित कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने नई तिथि घोषित करते हुए परीक्षा 10 दिसंबर से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होनी थी। बच्चों और शिक्षकों ने तैयारी भी पूरी कर ली थी, लेकिन चुनाव पुनरीक्षण कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से समय पर परीक्षा कराना संभव नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों के अनुसार परीक्षा पहले ही एक माह देर से कराई जा रही थी। सामान्यत: यह परीक्षा अक्टूबर में होनी चाहिए थी, लेकिन इस वर्ष 28 नवंबर को तय की गई थी। चुनाव पुनरीक्षण कार्य में अधिकांश शिक्षकों के लगाए जाने के कारण निदेशक बेसिक शि...