मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- शाहपुर। कस्बे के विकास खंड कार्यालय पर सोमवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों व कार्य वालों पर किसने बाग गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही और नहीं उनका कोई कार्य किया जा रहा है जिसके चलते गरीब व किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहां की सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के बगैर कोई भी कर्मचारी किसी के काम करने को तैयार नहीं है अगर इस प्रकार ही चला रहा तो आगामी 22 दिसंबर को सैकड़ो की संख्या में कार्य कार्यकर्ता वह किसान तथा गरीब लोग बुढाना तहसील कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन करेंगे कस्बे के विकास खंड कार्यालय सोमवार को काफी संख्या में पहुंचे भाकियू के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोप लगात...