लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- निघासन, संवाददाता। कस्बे के बिहारीपुरवा प्राइमरी स्कूल में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक सोमपाल सिंह की तबियत शनिवार दोपहर बाद अचानक बिगड़ गई। वह मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) में एक बीएलओ के साथ बतौर सहायक काम कर रहे थे। उनकी ड्यूटी डाटा फीडिंग में लगी थी। उनको सीएचसी से लखीमपुर और वहां से आगे लखनऊ भेजा गया। उनको दिल का दौरा पड़ा बताया गया। लखनऊ में उनको भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है। साथी टीचरों ने उनकी बीमारी की वजह काम का दबाव बताया। दूसरी तरफ एसडीएम और बीईओ ने काम के दबाव से इंकार किया है। बिहारीपुरवा प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सोमपाल सिंह को बीएलओ शाहिदा आजमी के साथ एसआईआर में सहायक के रूप में फार्म फीडिंग में लगाया गया है। शनिवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे यही क...