फतेहपुर, जनवरी 28 -- फतेहपुर। गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में संगठन की भूमिका को मजबूत करने के लिए बुधवार को भाजपा ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। जिसमें जिम्मेदारों ने समीक्षा करते हुए अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सदर विधानसभा क्षेत्र की बैठक पूर्व विधायक विक्रम सिंह के बगिया में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एसआईआर अभियान में तेजी लाने की बात कही। वहीं जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि एसआईआर अभियान में लगातार लगे हुए हैं। अब द्वितीय चरण में संगठनात्मक भूमिका को सभी के द्वारा पार्टी दिशा-निर्देश पर स्वयं से तय करनी है। इस मौके पर नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, कुलदीप भदौरिया, बच्चा तिवारी, संजय लाला, शरद श्रीवास्तव शामिल रहे। उधर, अयाह शाह विधा...