मथुरा, नवम्बर 14 -- जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशों पर जनपद में चलाया गया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का गणना प्रपत्र वितरण का 79 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। यह अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी विधानसभाओं में 2130 बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि मतदाताओं की गणना का कार्य 4 दिसम्बर तक होगा, नौ दिसम्बर को विध...