वाराणसी, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। माइनॉरिटीज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एसआईआर गणना प्रपत्र एवं वक़्फ़ सम्पत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराने के विषय पर छानबे ब्लाक के विजयपुर में तुर्कान मोहल्ला स्थित हाफिज शाह के मकबरे पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें समस्याओं को सोसायटी के लोगों ने सुना और उसका त्वरित निदान किया। कुछ ऐसी समस्या थी जिनका निदान और निस्तारण मुख्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय से संभव है, उसे उन्हें बताया गया। मौलाना नौशाद आलम, महबूब आलम, अमानुल्लाह अंसारी, सोसायटी के सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम अहमद, सोसायटी के फाउंडर मेंबर मोहम्मद अशफाक खान, कोषाध्यक्ष एवं तकनीकी विशेषज्ञ अफजल अहमद, मुश्ताक अहमद मौजूद रहे। संचालन मो. अशफाक खां व अध्यक्षता हामीद खां ने किया। विशिष्ट अतिथि लियाकत अली एवं आजाद अहमद रहे।...