अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य एवं एसआईआर के प्रभारी संजय लाठर शुक्रवार की रात को अलीगढ़ पहुंचे। क्वार्सी स्थित सपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि एसआईआर को हल्के में लेने वाले टिकट की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। प्रभारी संजय लाठर सातों विधानसभाओं की समीक्षा की। पूछा कि एसआईआर का काम किस विधानसभा में कितना हुआ। फार्म भरने में क्या परेशानी आ रही है। प्रभारी ने बताया कि सभी पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रत्याशी या वरिष्ठ नेता, शीर्ष नेतृत्व द्वारा नामित समस्त ब्लॉकों के प्रभारी, नामित ब्लॉक प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी फ्रंटल प्रकोष्ठों के सभी स्तरों के पदाधिकारी को अपनी अपनी विधानसभा में एसआईआर को लेकर सहयोग करना है। विशेष तौर से टिकटार्थी एसआईआर के का...