अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादादात। बहुजन समाज पार्टी की बैठक शनिवार को सिटी एंकलेव, रामघाट रोड पर हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि एसआईआर को हथियार बनाकर जनमानस को भ्रमित करना अनुचित है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. सुरेश गौतम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गजराज सिंह विमल व मंडल प्रभारी अशोक सिंह शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जिला पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण इस समय एसआईआर को हथियार बनाकर जनमानस को भ्रमित करना अनुचित है। पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की गंभीर लापरवाही सामने आई है। कुछ बीएलओ के रिटायर होने के बावजूद उनके नाम अभी भी सूची में दर्ज हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि...