भदोही, दिसम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक रविवार को सदलूवीर बाजार में हुई। इसमें पदाधिकारियों ने पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए एसआईआर कार्य को सही ढंग से कराने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर बिंद ने की। इस दौरान मुख्यअतिथि रहे कोआर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने और राजेंद्र दूबे राजन पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान कोआर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में भारी अनियमिततां सामने आ रही हैं। अनेक स्थानों पर पात्र मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। जबकि नए पात्र मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता जनता की सहायता करें और एसआईआर प्रक्रिया को सही ढंग से कराने में तत्...