झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी संवाददाता झांसी। जिले में इन दिनों चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू कर दिया है। मतदाताओं की सूची अपडेट करने का काम किया जा रहा है। शहर के कई इलाकों में इसको लेकर जानकारी का अभाव भी है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वह एसआईआर फॉर्म कैसे भरें। ऐसे ही मतदाताओं की समस्या का हल मदरसा महादुल मआरिफ मस्जिद शहीदैन ने करने की शुरुआत की है। इसके लिए आज से यहां कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें फॉर्म भरने से लेकर वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम के अध्यक्ष मुफ्ती इमरान नदवी ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया में शामिल होना अहम है। साथ ही इसे वक्त पर पूरा करने के लिए चुनाव आयोग भी आह्वान कर रहा है। लेकिन, महानगर में ऐसे लोग बड़ी संख्या में जिन्हें ...