शामली, नवम्बर 20 -- शामली। जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की धीमी प्रगति पर डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट में सैक्टर मजिस्ट्रेट लेवल की समीक्षा बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि अब किसी भी सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं बीएलओ के मेडिकल अवकाश स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी बीएलओ को प्रतिदिन 200 फार्म ऑनलाइन फीड करने के सख्त आदेश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फार्म फीडिंग में नेटवर्क समस्या की शिकायत के बाद प्रत्येक तहसील में हाईस्पीड नेटवर्क की व्यवस्था कराई गई है, इसलिए फार्म अपलोड करने में देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल आंकड़ों से काम नहीं चलेगा,...