मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर घोसी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधान सभावार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान काफी संख्या में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने का आरोप लगाया है। सांसद ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाया है। उधर घोसी लोकसभा के सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दे को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी संज्ञान लेते हुए मामले को गंभीरता से लिया है। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि वर्तमान मतदाता सूची देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि घोसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बड़ी संख्या में स्थायी निवासियों के नाम हटा दिया ...