रामपुर, नवम्बर 19 -- नगर पालिका क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सभासदों, बीएलओ व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। तहसील भवन के सभागार में यह बैठक बुधवार शाम बुलाई गई थी। इसकी अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि पालिका क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत सफल बनाना है। इसके लिए भरपूर प्रयास किए जाएं और कोई भी समस्या या परेशानी आने पर अधिकारियों को अवगत कराएं। पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने सभी सभासदों से कहा कि वह इस कार्य में अपना पूरा सहयोग करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गणना फॉर्म प्रत्येक घर तक पहुंचे और मतदाताओं द्वारा भरकर बीएलओ को दे दिया जाए। पालिकाध्यक्ष ने खासकर उन मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने व दस्तावेज प्राप्त करने के बारे में बताय...