मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- पूरे प्रदेश में वोटर लिस्ट में संशोधन (एसआईआर) का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों भी अलर्ट मोड पर हैं। बीएलए की भी तैनाती की गई है। इसी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया। जिले से देहात विधायक हाजी नासिर कुरेशी, कांठ विधायक कमाल अख्तर, बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान भी लखनऊ पहुंचे। मंगलवार की दोपहर अखिलेश यादव ने सभी विधायकों से सीधा संवाद किया। बिलारी विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव में अभी से जीजान के साथ जुट जाएं। अपने-अपने इलाकों में वोटरों के संपर्क में रहें। उनकी समस्याओं का निदान कराएं। उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की...