सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की प्रक्रिया में तेजी लाने की दिशा में सपाइयों ने सक्रियता बढ़ा दी है। रविवार को डुमरियागंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सपा विधायक सैयदा खातून ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर प्रगति से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि सपा इस अभियान में बेहद सक्रिय भूमिका निभा रही है। क्षेत्र के बेंवा, बिथरिया, सिकहरा आदि स्थानों पर पहुंच कर विधायक ने एसआईआर को लेकर भरे जा रहे फार्म में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का अभियान है। इसके तहत फर्जी मतदाताओं को हटाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है, सपा कार्यकर्ता इस पर पैनी नजर रख कर लोगों का सहयोग कर रहे हैं। लोकतंत्...