बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा की सदर विधानसभा की कार्यशाला गोंडा हाईवे स्थित वन सरिता रिसार्ट में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे रहे। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल रही । एसआईआर कार्यशाला में मंच संचालन नगर मंडल प्रथम के अध्यक्ष अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महापुरुषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि ने माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि आप सभी बीएलए को इस अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आप सभी को बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर मतदाता गहन पुनरीक्षण के कार्य को करना है। यह कार्य बहुत ही सतर्कता के साथ किया जाना है। जहां कहीं पर हमारी आवश्यकता हो...