गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार की देर शाम सर्किट हाउस में भाजपा की कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा छाया रहा। मंत्री ने सदस्यों से एसआईआर की प्रक्रिया में पूरी शिद्दत से जुटने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि पारदर्शी मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बेहद आवश्यक है। मंत्री ने सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के सभी छोटे-बड़े सदस्य एसआईआर की प्रक्रिया में मुहीम की तरह जुट जाएं। जहां फार्म बंट गए हैं, वह भर कर बीएलओ के पास पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। मंत्री ने बीएलए के बारे में भी जानकारी ली। महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने मंत्री का स्वागत किया। संयोजक ने बताया कि मंत्री क...