प्रयागराज, नवम्बर 23 -- शहर पश्चिमी के अहमदपुर पावन में कांग्रेस की बैठक हुई। मुख्य अतिथि गंगापार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता को फार्म सही तरीके से भरने और समय पर जमा करने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। बीएलओ की मदद लें, वरना गलत या अधूरा फार्म वोटर लिस्ट से बाहर कर सकता है। डॉ. जगत नारायण सिंह ने फार्म निर्धारित तारीख तक जमा करने और बूथ स्तर पर बीएलओ की सहायता लेने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता मंगली कुशवाहा और संचालन आलोक कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में राजेश चंद्र तिवारी, राकेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...