मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- एसआईआर को लेकर आयोजित शिविर में बहुत कम संख्या में मतदाता पहुंचे और उन्होंने अपने फार्म दुरुस्त कराए। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान बीएलओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज, ब्लॉक संसाधन केंद्र, मुस्लिम इंटर कॉलेज, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि सभी बूथों पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रहे बीएलओ को राहत देने के लिए मतदाताओं शिविर में पहुंचे। अपील करने के बाद काफी कम संख्या में मतदाता शिविर में पहुंचे और अपने फार्म को दुरुस्त करवाकर जमा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...