चंदौली, नवम्बर 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची दुरुस्त कराई जा रही है। इसके तहत दो जगह से मतदाताओं और मृतक नामों को हटाकर एक जगह सूचीबद्ध किया जा रहा है। चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ कार्य करा रहा है लेकिन विपक्ष जनता को एसआईआर के नाम पर गुमराह कर रहा है। उक्त बाते कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर खड़ेहरा गांव में पूर्व प्रधान स्व. दीनबंधु राजभर के घर श्रद्धांजली देने के बाद मीडिया और ग्रामीणों से बात कर रहे थे। इससे पहले मंत्री ने अपने सहयोगी रहे खड़ेहरा गांव के पूर्व प्रधान स्व.दीनबंधु राजभर के आवास पर पहुंचकर उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित किया। ग्रामीणों को एसआईआर कार्य में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से कई प्रदेशों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ...