चतरा, सितम्बर 3 -- सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया विधानसभा के हर प्रखंड में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के खिलाफ मुहिम की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को सिमरिया विधानसभा के सिमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में कांग्रेस नेता मुकेश कुमार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे एसआईआर का विरोध किया। कांग्रेस नेता मुकेश कुमार पासवान ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में भी ऐसी कार्यक्रम चलाए जाने का अंदेशा है। इसलिए लोग अभी से ही सावधान हो जाएं। उन्होंने कहा कि बिहार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्वाचन आयोग को सही तथ्य पेश करने का आदेश दिया है। श्री पासवान ने कहा कि एसआईआर में कई त्रुटियां उजागर हुई है। जिससे यह अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। मुकेश ने बताया कि इस मामले में व...