कानपुर, जनवरी 10 -- सरसौल। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी कार्य के अगले चरण को पूर्ण करने के लिए शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ का प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण एसडीएम नर्वल विवेक कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया। इस दौरान बैठक में सभी को आयोग के नवीनतम निर्देशों की जानकारी, ऑनलाइन पोर्टल, बीएलओ द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले सभी पात्र मतदाताओं के फॉर्म 6 अनिवार्य रूप से भरें और मतदाताओं के नाम पता आदि विवरण में यदि कोई संशोधन है, और जो दावा तथा आपत्ति प्राप्त होते हैं, तो उसकी स्थलीय जांच कर मतदाता से बात कर सही ढंग से आयोग के निर्देशों के अनुसार दावा ...