अयोध्या, नवम्बर 14 -- सोहावल,संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत एसडीएम सविता राजपूत ने तहसील सभागार में बीकापुर विधान सभा से जुड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व बीएलओ के साथ बैठक किया। बैठक में चुनाव आयोग से जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। भाजपा से जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय, समाजवादी पार्टी की ओर से जय सिंह यादव राणा, एजाज अहमद, कांग्रेस की ओर से लाल मोहम्मद प्रमुख रूप से बैठक में शामिल रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि यह तय किया गया है, शासन और प्रशासन की ओर से मतदाता पुनरीक्षण में लगाए गए बीएलओ की मदद हर बूथ पर राजनीतिक दलों से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ता भी करेंगे, ताकि निष्पक्षता के साथ कार्य किया जा सके। सभी बीएलओ को 2025 की मतदाता सूची के साथ 2003 की मतदाता सूची भी उपलब्ध कराई गई है। इस बीच ...