कुशीनगर, नवम्बर 5 -- कुशीनगर। एसआईआर शुरू होते ही राजनीतिक दल भी मुस्तैद हो गये हैं। भाजपा ने अपने बूथ कमेटियों को मतदाता सूची की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। हर बूथ पर प्रभारी तैनात किए गये हैं, जो यह देखेंगे कि किसी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाये। वहीं कांग्रेस, सपा और बसपा सहित अन्य दलों ने भी अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। सभी दलों का ध्यान नये मतदाताओं को जोड़ने और गलत नामों को सही कराने पर है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले देश के मतदाता डेटाबेस में अधिक सटीकता, पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित करना है। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाना है, जिससे फर्जी और दोहर...