उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। डीएम की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक की गई। डीएम ने कहा कि मतदाता सूची त्रुटिरहित निष्पक्ष पारदर्शी हो इसके लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कहा यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता वोटर बनने से वंचित न रहे साथ ही कोई भी अपात्र नागरिक मतदाता ना बन सके। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिन दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपना बीएलए नियुक्त नहीं किया गया है अवशेष हैं वह सभी अपना बीएलए नियुक्त कर दें ताकि छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...