मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- इस समय पूरे सूबेभर में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसको लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सहित विपक्षी समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं। जिले के सभी छह विस क्षेत्र के 1982 मतदेय स्थलों पर बीएलओ ने युद्ध स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इसमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बीएलओ को सहयोग करने में जुट गए हैं। हालांकि कई जगहों पर बीएलओ की लापरवाही की शिकायतें आ चुकी है। उधर डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि घर-घर गणना प्रपत्र भरवाने और सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी चार दिसंबर तक गणना फार्म भरवाने की तिथि निर्धारित है। पिछले दिनों डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एसडीएम एवं जिला न...