बलिया, नवम्बर 8 -- बेल्थरारोड। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी शरद चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुइ। इसमें मतदाता सूची प्रगाढ़ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) एवं बूथों के युक्तिकरण के संबंध में जानकारी दी गई। एसडीएम ने उपस्थित दलों के पदाधिकारियों को बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बूथों का युक्तिकरण इस प्रकार किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में हो और मतदान केंद्र सुलभ हों, यही इस पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में प्रतिभागियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें एसडीएम ने गं...