कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समन्वय व समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू तथा प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्रियों के साथ 30 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे बैठक प्रस्तावित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील कि है की सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होकर निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श में सहयोग प्रदान करें, ताकि निर्व...