गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढवा, प्रतिनिधि। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची का वर्तमान मतदाता सूची के साथ मैपिंग का कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। उक्त अवसर पर सोमवार को गढ़वा प्रखंड के सभागार में बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण के द्वारा बीएलओ और पर्यवेक्षकों को मतदाता के नाम का मैपिंग करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ को बताया कि किसी भी मतदाता का नाम मैपिंग से नहीं छूटे। जिस मतदाता का नाम 2003 की मतदाता सूची में मतदान केंद्र पर नहीं है उस मतदाता का ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। मौके पर निर्वाचन विभाग के राकेश कुमार पाठक के द्वारा सभी बीएलओ को नाम सर्च कैसे करने के तरीके की जानकारी दी गई। अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय के मार्कंडेय तिवारी, प्रम...