आजमगढ़, दिसम्बर 10 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 दिसंबर के आजमगढ़ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड और अन्य स्थानों का जायजा लिया। इसके साथ कलक्ट्रेट में भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हालांकि सीएम के दौरे के लेकर अभी जिला प्रशासन कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एसआईआर को लेकर मंडलीय बैठक कर सकते हैं। इस मुद्दे पर वह मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। अभी पार्टी के नेताओं के पास भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। पहले चर्चा थी कि मुख्यमंत्री आजमगढ़ दौरे के दौरान बनकर तैयार हरिहरपुर संगीत म...